Congress MP Manoj Kumar कैमूर/ प्रमोद कुमार की रिपोर्ट…
जिले के मोहनिया प्रखंड के बेलौड़ी गांव में बाबा साहब डॉ.बी. आर अंबेडकर का 134 वां जन्मदिन जयंती मनाया गए जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे सासाराम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने फीता जोड़कर उद्घाटन किया और कहा कि हम लोग फीता काटकर नहीं जोड़कर उद्घाटन करते हैं और इसी तरह समाज को भी जोड़ते हैं।
अपने हाथ को मजबूत करें
इस दौरान मंच से कांग्रेस सांसद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान खत्म करने वाले ध्यान दो बाबा साहब ने जो संविधान लिखा था सभी जाति सभी धर्म और सभी संप्रदाय के लिए लिखा था अगर तुम्हारे मन में यह चल रहा है की बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को बदल देंगे तो जब तक हम जिंदा हैं तब तक बाबा साहब के संविधान पर कभी भी आंच नहीं आने देंगे आप सबको मालूम होगा कि जिसका शासन होता है उसी का प्रशासन होता है इसलिए इस बार हम अपने हाथ को मजबूत करें अपने लोगों को मजबूत करें।
प्रशासन स्वतः आपको सुनेगा
बिहार में चुनाव अब 4 महीना रह गया है चुनाव आने वाला है और सब लोग तैयार रहें इस बार अपना शासन होगा,गरीबों का शासन होगा,आपका अपना सरकार होगा तभी जाकर यह शासन आपका आपका होगा प्रशासन स्वतः आपका सुनेंगे और आपका आदर करेंगे
फर्क नहीं पड़ने वाला
बिहार में प्रधानमंत्री के दौरा पर सासाराम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि एक बार नहीं 1 हजार बार भी आ जाएं कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है मैं आपको बता रहा हूं 2025 में गठबंधन का सरकार बनेगा इंडिया गठबंधन का सरकार बनेगा इस बार एक नहीं सैकड़ो,हजारों बार आ जाएं कोई फर्क नहीं पड़ेगा
मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर बोले
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार के बक्सर दौरे पर सासाराम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि खड़गे जी हमारे चुनाव में मोहनिया में आए थे और यही हम 22000 से जीत गए जिसका भरपाई ये लोग नहीं कर पाए,तो खड़गे जी बक्सर में आ रहे हैं और बक्सर से पूरा संदेश शाहाबाद को जायेगा इस बार हिला कर रख देंगे हम लोग ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें