नितिन नामदेव, रायपुर। कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुरक्षा गार्ड्स पर नाराजगी जताते हुए नजर आ रही हैं। यह घटना 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित किसान-जवान-संविधान जनसभा के बाद की बताई जा रही है, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की थी।

सभा के समापन के बाद सभी नेता साइंस कॉलेज से शंकर नगर स्थित राजीव भवन पहुंचे थे। उसी दौरान अफरा-तफरी में कथित तौर पर धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। नेताम जब राजीव भवन से बाहर निकल रही थीं, तभी पीछे से किसी का धक्का लग गया, जिससे वे नाराज़ हो गईं और मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को फटकार लगाई।

देखें VIDEO

फूलोदेवी नेताम की तीखी प्रतिक्रिया का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, इस मामले में अब तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H