नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों से पहले अन्य राज्यों की तरह पंजाब में भी सियासी खेल जारी है. गुरुवार को बड़े घटनाक्रम में कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी परनीत कौर भाजपा में शामिल हो गईं. काफी समय से उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. इसे भी पढ़ें : अश्लील सामग्री परोसने वाले 18 OTT प्लेटफार्म ब्लॉक, वेबसाइट, एप्स और सोशल मीडिया हैंडल पर भी सरकार की सख्ती…

सांसद परनीत कौर के भाजपा में शामिल होने के दौरान पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, तरुण चुग, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मौजूद थे. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए परनीत कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन की है.

उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने निर्वाचन क्षेत्र, अपने राज्य और देश के लिए काम करूंगी. कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी अच्छी पारी रही और मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के साथ मेरी पारी बेहतर होगी. इसके साथ ही 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी या नहीं लड़ने के सवाल पर कहा कि यह भाजपा पर निर्भर करता है.

बता दें कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह अपने बेटे रणइन्द्र सिंह और बेटी जयइंदर कौर के साथ सितंबर 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे, जबकि परनीत कौर जो 1999 (13वीं लोकसभा चुनाव) से लोकसभा में पटियाला का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. लगातार 3 बार जीतने के बाद 2014 में आम आदमी पार्टी के धर्मवीर गांधी ने उन्हें हरा दिया था, परंतु 2019 में फिर सांसद चुनी गईं थीं.