कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में हुए बिहार बंद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “जिसने यह टिप्पणी की है, उसने बहुत गलत टिप्पणी की है. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, मुकदमा होना चाहिए और उसे जेल जाना चाहिए. आगे उसे क्या सजा मिलेगी, यह न्यायालय तय करेगा.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘लेकिन इसे राजनीतिक मुद्दा बना देना, यह भाजपा से अच्छा कोई नहीं करता. यह देश संविधान, कानून और अहिंसा से चलने वाला देश है. इसमें आप अराजकता फैलाएंगे, मारपीट करेंगे, तो यह बाबा साहब की विचारधारा के विरुद्ध है. हम इसका खंडन करते हैं. जिसने अपशब्द कहा है उस पर कार्रवाई करें, राजनीति न करें.’
इसे भी पढ़ें : ‘बहन बेटियों को छेड़ा तो चौराहे पर मिलेंगे यमराज…’, गोरखपुर में गरजे CM योगी, कहा- आज कोई भी गुंडा टैक्स नहीं ले सकता
गौरतलब है कि राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. इस बीच दरभंगा के सिमरी विठौली से यात्रा के दौरान का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें बिहार कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल का दावा किया जा रहा है. इसे लेकर बिहार बीजेपी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. यात्रा में कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. यह मामला बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सियासी माहौल को और गर्म कर सकता है, जहां भाजपा और सहयोगी दल कांग्रेस-राजद गठबंधन पर हमलावर हैं. वहीं बीजेपी ने इसके खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें