Bihar News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कांग्रेस नेतृत्व पर ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है. साथ ही कांग्रेस नेतृत्व से पार्टी की रणनीति, भविष्य की योजना पर तमाम बातें स्पष्ट करने को लेकर तल्ख सवाल किया है.

संगठन में मूलभूत परिवर्तन जरूरी- तारिक अनवर

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने आज सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है.’

70 सीटों की मांग कर रहा है कांग्रेस

तारिक का अपनी ही पार्टी से यह सवाल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आया है. दरअसल बिहार में कांग्रेस का राजद और वाम दलों के साथ गठबंधन है. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिलने पर अब राजद बिहार चुनाव में कांग्रेस को कम सीट देने के लिए दबाव बनाएगी.

कांग्रेस पहले से ही 70 सीट की मांग कर रहा है. वहीं, राजद कांग्रेस को 50 से भी कम सीट देने के मूड में हैं. हालांकि चुनाव लड़ने को लेकर सीटों पर अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है. वहीं, अब तारिक अनवर के इस पोस्ट ने महागठबंधन को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली से साफ हुई ‘कजरी”, AAP की हार पर जदयू नेता नीरज कुमार का बड़ा बयान, कांग्रेस के लिए कही ये बात