R Ashwin Retirement: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रहे आर अश्विन ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. कई मौकों पर उन्होंने टीम को जीत दिलाई है. वो टेस्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हुए हैं. संन्यास के बाद अब उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न देने की मांग तेज हो चुकी है.
R Ashwin Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों चर्चा में हैं. गाबा टेस्ट के बाद उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. अश्विन के संन्यास के बाद अब उन्हें भारत के सबसे बड़े खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित करने की मांग उठ रही है. इसे लेकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने खेल मंत्री मनसुख मांडविया को एक पत्र भी लिखा है.
सांसद विजय वसंत ने की खेल रत्न की मांग
कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने खेल मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर अश्विन के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की सिफारिश की है. विजय वसंत ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर पत्र साझा करते हुए लिखा कि ‘अश्विन ने भारतीय क्रिकेट में असाधारण योगदान दिया है और उनकी उपलब्धियां उन्हें इस पुरस्कार का सही हकदार बनाती हैं.’
भारतीय क्रिकेट के लीजेंड प्लेयर हैं आर अश्विन
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले (619 विकेट) हैं. अश्विन ने टेस्ट में 8 बार 10 विकेट और 37 बार 5 विकेट हॉल लिया है. हालांकि वनडे में वे एक बार भी 5 विकेट हॉल नहीं ले सके. गेंदबाजी के अलावा अश्विन ने बल्लेबाजी में भी शानदार योगदान दिया और टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 3503 रन बनाए हैं. इस तरह वो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे.
अश्विन का क्रिकेट करियर
टेस्ट करियर- 106 मैच, 537 विकेट, 3503 रन (6 शतक, 14 अर्धशतक)
वनडे करियर- 116 मैच, 156 विकेट
टी-20 करियर- 65 मैच, 72 विकेट
कुल इंटरनेशनल विकेट- 765
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक