सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 2 दिन फ्री में ट्रेन चलाते हुए छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लौटाए जाने की मांग की है.

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने बताया कि पार्टी के सभी सांसदों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने के लिए आवेदन किया है. एकाएक नोटबंदी की तरह एकाएक लॉकडाउन कर देने से मरीज से ज्यादा छत्तीसगढ़ के मजदूर लोगों को परेशानी हो रही है. उनकी मौत हो रही है.

अगर लॉकडाउन को सोच समझकर किया जाता तो ऐसे परिणाम नहीं होते. जैसे आपने लोगों को ताली और थाली बजाने की बात कही तो भारत के लोग ने थाली भी बजाया, उसी तरह राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी राज्य के मजदूरों को अपने-अपने राज्य वापस भेजें और उनके लिए फ्री में ट्रेन चलवाए.

सांसद ने कहा कि लॉकडाउन से पहले 2 दिन का समय देते तो आज यह नौबत नहीं आती और ना ही राशन बांटने की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लॉकडाउन विषय में राजनीतिक परिपक्वता बिल्कुल नहीं के बराबर है, और हम चाहते हैं कि इतने नाजुक विषय पर राजनीति नहीं होना चाहिए. सबको मिलजुल कर काम करना चाहिए.