Mohammad Jawed ON Mughal: समय-समय पर कांग्रेस (Congress) नेताओं का मुगल प्रेम (Mughal Love) बाहर आते रहता है। कांग्रेस के कई सांसद मुगलों के (मुस्लिम आक्रांताओं) के गुणगान कर चुके हैं। अब इसमें ताजा नाम कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद (Mohammad Jawed) का जुड़ गया, जिन्होंने बीजेपी (BJP) और मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधने के ही बहाने मुगल प्रेम को दर्शा दिया।


Rahul Gandhi On ED Raid: राहुल गांधी के घर ईडी मारने वाली है रेड, जानिए कांग्रेस नेता ने क्यों किया ये सनसनीखेज दावा, कहा- ‘चाय-बिस्कुट मैं खिलाऊंगा, कर रहा हूं इंतजार’

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने गुरुवार (1 अगस्त) को केंद्र सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने तथा भेदभाव की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर देश में मुसलमान (Muslim) नहीं होते तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का (चुनावों में) खाता भी नहीं खुलता।

Rahul Gandhi Caste: इस पंडित ने राहुल गांधी की जाति को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्या है गोत्र?

उन्होंने लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए शिक्षा मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि मुगल (Mughal) देश में 300 साल तक रहे थे, ऐसे में इस सरकार के मिटाने से इतिहास से नहीं मिटने वाले हैं। जावेद ने कहा कि सरकार को भेदभाव नहीं करना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस के समय में शिक्षा के लिए आवंटन जीडीपी का 3.36 प्रतिशत था, लेकिन मोदी सरकार में यह 2.9 प्रतिशत हो गया है।

राष्‍ट्रपति मैक्रों ने खेल मंत्री को किया KISS: भरी महफिल में मंच पर सबके सामने बांहों में भरकर किया किस, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल- Emmanuel Macron KISS

‘अगर देश में मुसलमान न होते तो…’

मोहम्मद जावेद ने आरोप लगाया, ‘‘यह (भाजपा) मुस्लिम विरोधी, दलित विरोधी, छात्र विरोधी, गरीब विरोधी भावना जगाकर राज कर रही है। अगर हिंदुस्तान में मुसलमान नहीं होते तो भाजपा का (चुनावों में) खाता भी नहीं खुलता। उन्होंने सत्तापक्ष के सदस्यों की टोकाटोकी के बीच कहा कि ये बांग्लादेश की बहुत बात करते हैं, बांग्लादेश की जीडीपी हमसे बेहतर है…अब कहते हैं कि बांग्लादेश चले जाओ।

Delhi Road Rage Murder: दिल्ली में रोड रेज में महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक सटी तो स्कूटी सवार ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर मार डाला

मुगलों का नाम हटा देने से कुछ नहीं होने वाला

बिहार के किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की शिक्षा बेहतर करें। मुगलों का नाम हटा देने से कुछ नहीं होने वाला है। मुगल 330 साल रहे. आपके हटाने से (इतिहास से) नहीं हटेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा किसी समाज का आधार होती है, लेकिन मोदी सरकार शिक्षा की बुनियाद को बर्बाद कर रही है।

Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस बनेंगे BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष? PM मोदी से मुलाकात के बाद बाहर आई एक फोटो ने किया बहुत बड़ा ईशारा

‘कांग्रेस के समय में शिक्षा के लिए आवंटन जीडीपी का 3.36 प्रतिशत था

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में शिक्षा के लिए आवंटन जीडीपी का 3.36 प्रतिशत था, लेकिन मोदी सरकार में यह 2.9 प्रतिशत हो गया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि शिक्षकों की रिक्तियां बड़ी संख्या में हैं और यह स्थिति रहेगी तो फिर पढ़ाई कैसे होगी। उन्होंने दावा किया कि पिछले आठ वर्षों में 78 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए जिनमें गरीब बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने ‘नीट पेपर लीक’ का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘मोदी सरकार ने एनटीए बनाई, लेकिन सात साल में पेपर लीक के 70 मामले घटित हुए हैं।

राहुल गांधी बनेंगे अगले प्रधानमंत्री… मशहूर लेखक चेतन भगत के दावे ने कांग्रेस को किया खुश तो BJP को दे गया गम – Chetan Bhagat

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H