रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार को पिकअप के खाई में गिरने से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई. इनमें 18 महिलाएं और एक पुरुष हैं. सभी मृतक सेमरहा गांव का निवासी थे. इस हादसे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शोक जताया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर लिखा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे मजदूरों की पिकअप वाहन खाई में गिरने से 19 लोगों की मृत्यु बेहद पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है. मृतकों में कई महिला और मासूम बच्चे शामिल हैं और कई लोग घायल हुए हैं. पीड़ित परिवारों को हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द उपचार और मुआवजा दिलाने का आग्रह करते हुए लिखा- सरकार एवं प्रशासन से आग्रह है कि पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवज़ा राशि मुहैया करवाई जाए व घायलों के इलाज में कोई कमी न आने पाए। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी हमारे श्रमिकों के साथ है.

मल्लिकार्जुन खड़गे की ‘एक्स’ पोस्ट –

हादसे में इनकी हुई मौत

  • मिला बाई
  • टिंकू बाई
  • सिरदारी बाई
  • जामिया बाई
  • झगलो बाई
  • सिया बाई
  • किरण
  • पटोरिन बाई
  • धनईया बाई
  • शांति बाई सोनम
  • बिसमत बाई
  • लीलाबाई
  • परसदिया बाई
  • भारती क़
  • सुन्नी बाई
  • मदन सिंह

सभी मृतक सेमरहा गांव का निवासी थे.