शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दलित आदिवासी पर हो रहे अत्याचार को लेकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि एमपी के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं। भाजपा का “सबका साथ”, केवल विज्ञापनों में सिमट कर रह गया है। वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। NCRB Report (2021) के मुताबिक, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है। आदिवासियों के ख़िलाफ़ सबसे अधिक अपराध हुए है, हर दिन 7 से ज्यादा अपराध हुए। एमपी के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा- भाजपा का “सबका साथ”, केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और PR Stunt बनकर रह गया है ! भाजपा, हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है। हम मांग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो !
भाजपा का पलटवार
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि खड़गे जी को दलितों पर होने वाले अत्याचारों की जानकारी नहीं है। दलितों पर कहां अत्याचार हो रहे इसकी जानकारी नहीं है। नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट देखें। दलितों पर अत्याचार, दलित महिलाओं के साथ बलात्कार सबसे अधिक राजस्थान में हो रहे हैं। अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र झारखंड और छत्तीसगढ़ में नहीं बन रहे। ममता बनर्जी के राज्य में तीन हजार दलितों के मकान जलाए गए, यह सब जानकारी खड़गे जी को एकत्रित करना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक