रायपुर। कोरोना वायरस के दुनिया के साथ-साथ देश में भी प्रसार को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चिंता बढ़ गई है. उन्होंने गुरुवार को सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना से बचाव के उपायों और लॉकडाउन के संबंध में जानकारी ली.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चर्चा की. उन्होंने छत्तीसगढ़ में कोरोना के बचाव और नियंत्रण, लॉक डाउन में आम जनता और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किए जाने से पहले ही कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए राज्य में ऐहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए थे, जिसका परिणाम है, कि देश के अन्य प्रांतों की तुलना में छत्तीसगढ़ में कोरोना के पॉजीटिव मरीजों की संख्या काफी कम है. मुख्यमंत्री कोरोना से लड़ाई में स्वयं अग्रणी पंक्ति में खड़े हुए हैं.

इस चर्चा पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विदेश से आने वाले 2000 लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है. वहीं दूसरी ओर भारत सरकार की ओर से मनरेगा के लिए मिलने वाली राशि अब तक नहीं पहुंची है. करीबन 400 करोड़ रुपए में से अब तक केवल 75 करोड़ रुपए ही मिले हैं. मजदूरों के लिए तीन महीने का एडवांस उनके खातों में डालना है.