रायपुर। अमेजोन (Amazon) ने स्वीकार किया है कि 8546 करोड़ रु हमारे देश को करप्शन में पैसे दिए हैं. बीते 2 साल में देश में 14 करोड़ नौकरियां कम हुई हैं. यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पत्रकार वार्ता में अमेजन घोटाले को लेकर जानकारी दी.

शक्ति सिंह गोहिल ने पत्रकारों से चर्चा में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीति शास्त्र में यह कहा गया है कि अन्न से बड़ा कोई धन नहीं है. लेकिन मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा ने किसान को बर्बाद करने और चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का ठेका ले रखा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह करोड़ों से कम खाता नहीं और मेहनत करने वाले लोगो को चैन की रोटी खाने देता नहीं.

लखीमपुर खीरी मामले पर एक बार फिर तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किया गया कृत्य बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यजनक है. एक तरफ किसानों की हत्या होती है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री महोत्सव मनाते हैं. और जो प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जाती हैं, उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मुखिया को अपने शपथ ग्रहण में बुलाने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं. हमने अपने इतिहास में ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा और भी यहां और भी प्रधानमंत्री बने है, और किसी ने यह कृत्य नहीं किया.