रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आज अंतिम दिन है. उदयपुर शिविर में हिस्सा लेने वाले नेता आज अपने अनुभव साझा करेंगे. इसके साथ ही
संकल्प शिविर में लाए गए प्रस्ताव आज पारित किए जाएंगे. शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रिमंडल के सदस्य, पीसीसी पदाधिकारी बड़ी संख्या में आमंत्रित नेता मौजूद हैं.
नवसंकल्प शिविर में शामिल होने पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किन-किन बिंदु को लागू करना है आज इस पर चर्चा की जाएगा. 6 समूह बनाए गए हैं, चर्चा के बाद समूह के सदस्य अपनी बात रखेंगे. उसके बाद विधिवत निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा संगठन में रिक्त पदों को भरने का निर्देश मिला है इस पर चर्चा के साथ जिला स्तरीय पदयात्रा, आजादी की 75वीं वर्षगांठ कैसे मनाएं, केंद्र सरकार के खिलाफ आगामी आंदोलन को लेकर चर्चा होगी. यही नहीं हर जिलों में आयोजित किए जाने वाले संकल्प शिविर और भारत जोड़ो यात्रा पर भी चर्चा होगी.
कांग्रेस के प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का ने कहा कि उदयपुर में जो शिविर हुआ था, उसके अंतर्गत हर राज्य में 2 दिन का संकल्प शिविर होगा. वहां के निर्णयों को कैसे लागू करना है, उसे लेकर चर्चा होगी. आज एजेंडे के साथ लोगो तक कैसे पहुंचे, इस पर बात करेंगे. इसके बाद हर जिले में नव संकल्प शिविर का आयोजन होगा. उदयपुर में लिए गए निर्णयों को बूथ तक पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि हम सब चाहते है राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. 50 प्लस फ़ार्मूले के अलावा अन्य एजेंडे पर आज विस्तार से चर्चा होगी. युवाओं को ज्यादा मौका देंगे इसके साथ सीनियर लीडर को भी लेकर चलेंगे.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें