कांग्रेस ने आज पंजाब और उत्तराखंड में नए अध्यक्षो की घोषणा की. जबकि राजस्थान के लिए नए महासचिव बनाये गए।

अविनाश पांडेय को पार्टी का नया महासचिव बनाया गया उन्हें राजस्थान का प्रभार दिया गया है. सुनील जाखड़ को पंजाब का नया अध्यक्ष बनाया गया है वे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की जगह लेंगे। जाखड़ अमरिंदर के करीबी समझे जाते है. चार बार के विधायक प्रीतम सिंह उत्तराखंड के नए अध्यक्ष होंगे. वे किशोर उपाध्याय की जगह लेंगे.

मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक तनखा को के सी मित्तल की जगह पार्टी के कानूनी और मानवाधिकार मामलो का सचिव बनाया गया है.

पार्टी ने 17 नए आफिस बीयरर्स बनाये हैं. इनमे से 10 की उम्र 50 साल से कम है. इनमे पिछड़ी और अनसूचित तबके से उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. पार्टी प्रवक्ता रंजीत सुरजेवाला ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी में सुधार का हिस्सा है.

राजस्थान के नए महासचिव बनाये गए अविनाश पांडे राज्यसभा सदस्य राह चुके हैं, वर्तमान में वे महाराष्ट्र से पार्टी विधायक हैं. पांडेय को सहयोग प्रदान करने के लिए चार नए सचिव बनाये गए हैं. विवेक बंसल, क़ाज़ी मुहम्मद निज़ामुद्दीन, तरुण कुमार और देवेंद्र यादव.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात का प्रभारी महासचिव बनाया गया है.

पार्टी नेतृत्व उन राज्यो में  दो चरणों मे संगठन को नए सिरे से गठित कर रहा है जहां चुनाव होने हैं.