रायपुर। देश के मौजूदा राजनीतिक दौर से इतर चल रही कांग्रेस भी अब उसी राह पर चलने को तैयार नजर आ रही है जिस राह पर भाजपा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने दंतेवाड़ा उपचुनाव जीत पर जो बात कही है, वह कुछ इसी ओर इशारा कर रही है.
दरअसल पीएल पुनिया ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में मिली जीत को लेकर सीएम भूपेश बघेल को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, दंतेवाड़ा उपचुनाव जीतकर ‘भाजपा मुक्त बस्तर’ बनाने के लिए भूपेश बघेल को बधाई. देवती कर्मा और पूरी कांग्रेस टीम का नेतृत्व करने वाले मोहन मरकाम को खास तौर पर श्रेय जाता है जिन्होंने योजना बद्ध तरीके से प्लान बनाकर प्रचार अभियान की कमान संभाला.
Congratulations to Sh @bhupeshbaghel ji for achieving ‘’BJP mukt Bastar ‘’ by winning Dantewada by-election. Smt Devti Karma ji and the entire Congress team headed by Sh @MohanMarkamPCC deserve special credit for conducting a meticulously planned campaign @INCIndia @IYC
— P L Punia (@plpunia) September 27, 2019
आपको बता दें भाजपा द्वारा कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया जाता था. लेकिन यह पहली दफा है जब किसी कांग्रेस नेता ने ‘भाजपा मुक्त’ किये जाने की बात कही. लिहाजा पुनिया के इस बयान से यह कयास जरुर लगने लगे हैं कि क्या आने वाले समय में भाजपा को पटखनी देने के लिए कांग्रेस उसी के ही तरीके अपनाएगी?