रायपुर/(अंकुर तिवारी)धमतरी। हाथरस में हुए गैंगरेप के विरोध में कांग्रेस और एनएसयूआई ने राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के अन्य कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करने के साथ मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसी कड़ी में रायपुर में एनएसयूआई ने योगी सरकार का अंतिम संस्कार कर अपना विरोध जताया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. इसे देखते हुए आज प्रदेश एनएसयूआई द्वारा पूरे प्रदेश में योगी सरकार का अंतिम संस्कार कर के विरोध दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तत्काल इस्तीफा देकर इसकी एक उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए.

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, कोमल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश सचिव हनी बग्गा, अरुणेश मिश्रा, हेमंत पाल, शान मोहम्मद ,संचार विभाग प्रमुख तुषार गुहा, प्रवक्ता सौरव सोनकर, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्णा सोनकर, विनोद कश्यप, प्रदेश सह सचिव अतुल दुबे, महासचिव राहुल चंद्राकर, संकल्प मिश्रा, अजय साहू, जिला सचिव विशाल दुबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

धमतरी में भी कांग्रेस और एनएसयूआई की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि यूपी के हाथरस में जिस तरह एक दलित लड़की का गैंगरेप किया गया, यह घटना बेहद शर्मनाक है. यह घटना योगी आदित्यनाथ की सरकार के लाचार कानून-व्यवस्था को उजागर करती हैं. उन्होंने पूरे मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया है. पुतला दहन के कार्यक्रम में धमतरी के महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना समेत बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे.