शिखिल ब्यौहार, भोपाल। बीजेपी विधायकों की संभागवार बैठक के साथ 100 करोड़ की राशि को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि- सीएम बताएं, क्या बीजेपी के विधायकों के लिए सरकार ने अलग से योजना शुरू की। सीएम किस फंड से 100 करोड़ की बात कर रहे हैं। कांग्रेस हो या बीजेपी सभी के विधायक जन प्रतिनिधि जनता की आवाज के साथ विकास के लिए जनता चुनकर सदन में भेजती है। मेरी मुख्यमंत्री से यही मांग है जब वह संभागवार विधायकों को बुलाए उसमें भेदभाव ना करें। प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेसी विधायक भी वचनबद्ध है।
सरकार भेदभाव को छोड़े
मेरी यह भी सलाह है की विकास कार्यों के साथ अधूरे पड़े प्रोजेक्ट पर भी ध्यान दें। जल निगम के घोटाले को बीजेपी के विधायकों ने भी सदन में उठाया, कहीं 800 करोड़, कहीं 1500 करोड़ तो कहीं 3000 करोड़ जैसी बड़ी राशि के टेंडर में गड़बड़ी हुई है। एक भी जिले में जल निगम का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जल निगम की हर योजना में भाजपा के दलालों ने 20 से 30% कमीशन खाया है। मेरी मांग शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे उस समय इन सभी योजनाओं में बड़े घोटाले हुए उनके कार्यों की जांच हो। 100 करोड़ से विधानसभा में कुछ नहीं होगा। गांवों से लेकर शहर और राजधानी में बिजली काटी जा रही है। सरकार भेदभाव को छोड़े।
बीजेपी के 17 सालों में पूरे प्रदेश में फैली गंदगी
रघुनंदन शर्मा के बयान पर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि वे भाजपा के बहुत वरिष्ठ नेता है मैं उनका सम्मान करता हूं। सीएम से आग्रह करूंगा भाजपा के वरिष्ठ नेता जो सलाह उन्हें दे रहे हैं उनकी सलाह गंभीरता से लें। 17 सालों में बीजेपी के राज में जो गंदगी पूरे प्रदेश में फैली हुई है उसे दूर करना जरूरी है। पुनः मध्यप्रदेश को स्वच्छ बनाने में सरकार कदम उठाए।व्यापमं 2, नर्सिंग घोटाला समेत अन्य गड़बड़ी की जांच हो, नर्सिंग घोटाले में तत्कालीन मंत्री पर जांच हो। रघुनंदन शर्मा ने सरकार को आईना दिखाया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक