सूरजपुर। प्रदेश कांग्रेस सचिव व सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बृहस्पति सिंह को पार्टी से निष्कासित कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मारने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव नरेश राजवाड़े ने कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने अपने पद के गुरूर में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पर्याय  टीएस सिंहदेव पर अनर्गल आरोप लगाते हुये इन्हें अपमानित करने का कुण्ठित प्रयास किया है. पार्टी प्रोटोकॉल के विरूद्ध मीडिया के माध्यम से बयान जारी करके कांग्रेस पार्टी की गरिमा को धूमिल किया जा रहा है, जिससे हम स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने लिखा कि टीएस बाबा जैसे सहज, सरल और आत्मीय व्यक्तित्व पर झूठे एवं गंभीर आरोप लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग करते है. ऐसे व्यक्ति को न केवल पार्टी के निष्कासित करना चाहिए, बल्कि उस पर मानहानि करने पार्टी के मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुकृत्य के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : विधायक बृहस्पत सिंह का बड़ा बयान, कहा- ऐसे मंत्री को पद में रहने का कोई अधिकार नहीं, तो मंत्री चौबे और चिंतामणि महाराज ने कहा…

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मांगा विधायक का इस्तीफा

बलरामपुर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने सोमवार को विधायक पर हमले की घटना को निंदनीय बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर लग रहे आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति खुद ही शांति का दूत है, वह क्या किसी को जान से मारने की साजिश रचेगा. उन्होंने विधायक बृहस्पति सिंह स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए जा रहे आरोप को गलत बताते हुए इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जिस तरीके से विधायक स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं अगर वे अपने मांग पर डटे हैं, तो हम भी विधायक से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा में गूंजा बृहस्पति सिंह पर हमले का मुद्दा, भाजपा विधायकों ने की सदन समिति से जांच कराने की मांग 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus