सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। महात्मा गांधी की विचारधाराओं को समझने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस पदाधिकारी आज वर्धा के लिए रवाना हुए। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रभारी सचिव चंदन यादव , मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा समेत 25 से ज्यादा पदाधिकारी अगले 3 दिनों तक वर्धा सेवाग्राम में प्रशिक्षण लेंगे।14 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा को समझने और समझाने के लिए प्रशिक्षण किया जा रहा है। आज जो देश को तोड़ना चाहते हैं। हम उस विचारधारा को मात देंगे, देश को जोड़ने का काम जिस विचारधारा में किया जाता है। हम उसे समझने जा रहे हैं. देश को तोड़ने का काम भाजपा और आरएसएस की विचारधारा कर रही है। आज गांधीवादी विचारधारा को फिर से लाने की आवश्यकता है। वर्धा में प्रशिक्षण के बाद छत्तीसगढ़ में भी ब्लॉक अध्यक्षों बूथ के पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।