रायपुर. कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी नेता ओपी चौधरी पर अरबों रुपये के फर्जी माइनिंग घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने रायपुर से आरटीआई से मिले दस्तावेज़ों के आधार पर ये आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि फर्जी पर्ची के ज़रिए शासन को रायल्टी में चूना लगाया जा रहा है.

कांग्रेस का आरोप है कि रायपुर कलेक्टर रहने के दौरान अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया. कांग्रेस का कहना है कि खनिज विभाग द्वारा खनिज के उत्खनन के लिए पट्टा धारक को रायल्टी बुक जारी करता है. जिसके आधार पर खनन का काम होता है. कांग्रेस का आरोप है कि रायल्टी पर्ची की दूसरी फर्जी रायल्टी हूबहू उपयोग कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया.

कांग्रेस का कहना है कि एक ऐसा ही मामला जब खनिज विभाग के संज्ञान में आया तो उन्होंने कलेक्टर को चिट्ठी लिखी लेकिन एफआईआर केवल एक ही अधिकारी के खिलाफ हुई. कांग्रेस का आरोप है कि चौधरी ने कलेक्टर रहते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग  किया. चौधरी ने संचालक के निर्देशों का पालन नही किया. कांग्रेसियों ने कहा तेलगी घोटाले के तर्ज पर हुआ रॉयल्टी घोटाला है. कांग्रेस की मांग है कि सरकार पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए.