रायपुर। सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर एक आरोपी को चारामा से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बिलासपुर के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है. कांग्रेस ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अब उनके नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई से परहेज़ नहीं करेगी.
फेसबुक में एक पोस्ट पर चारामा के गंगूराम सोनकर,और बिलासपुर के सुरेन्द्र सोनकर ने अभद्र टिप्पणी की थी. इससे स्थानीय कांग्रेस नेता थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर कांकेर कांग्रेस नेता गौतम चंद लुंकड़ ने दर्ज कराई. कांकेर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गंगूराम सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इसी पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सुरेंद्र सोनकर को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना कर दी गई है.
अब तक कांग्रेस सोशल मीडिया पर टिप्पणियों को नज़रअंदाज़ करती थी लेकिन इससे पार्टी और नेताओं की छवि खराब हुई. अब कांग्रेस ने तय किया है कि किसी भी अभद्र टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.