भोपाल। कांग्रेस ने एक बार फिर से मतपत्र से चुनाव कराने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को इसके लिए पत्र लिखा है। पत्र में कमलनाथ ने विदेशों में अपनाई जा रही पद्धति का उदाहरण दिया है।
पत्र में उन्होने लिखा है कि किसी भी विकसित देश में ईवीएम से चुनाव नहीं होता है। यूएस, इंग्लैंड, इटली, जर्मनी में EVM से चुनाव रोककर बेलेट पेपर से करवाए। EVM के मामले में भारत में कई बार शिकायत हुई लेकिन कोई भी नए उपाय अपनाए नहीं गए।
कमलनाथ ने देश में मतपत्र से चुनाव कराए गए राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक मे निकाय चुनाव बेलेट से करवाए गए। मतपत्र से चुनाव विश्वसनीय है और भारत की पहचान भी। EVM को लेकर शिकायत, समस्याएं और विवाद सामने आ रहे है इसलिए EVM से चुनाव कराना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव मतपत्र से करवाया जाए।