रायपुर. हसदेव में वनों की कटाई का कांग्रेसियों ने विरोध किया. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ भीम राव अंबेडकर चौक पर मानव श्रृखला बनाकर विरोध जताया. विकास उपाध्याय ने हसदेव बचाने की गुहार भी लगाई.

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे घने जंगल हसदेव अरण्य को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही कुछ ही दिनों में उसने आदिवासी विरोधी, किसान विरोधी नीतियों को दिखाना शुरू कर दिया है. भाजपा के चुनिंदा नेता कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए हजारों पेड़ कटवा रहे हैं, जिसका विरोध आज अंबेडकर चौक में मानव श्रृंखला बनाकर किया जा रहा है. हसदेव बचाने के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेंगे.