दिल्ली. कांग्रेस के लगता है कि इन दिनों ग्रह-नक्षत्र सही नहीं चल रहे हैं. पार्टी के लिए अभी तीन राज्यों के चुनाव नतीजे ही हलकान करने वाले थे कि एक और बुरी खबर पार्टी के लिए आ गई है.

दरअसल, कांग्रेस के सितारे गर्दिश में नहीं बल्कि गर्त में चल रहे हैं. पार्टी के लिए कहीं से भी अच्छी खबर नहीं आ रही है. हर तरफ से पार्टी के लिए अशुभ समाचार ही आ रहे हैं. ऐसे में पार्टी के लिए एक और अशुभ समाचार इन दिनों राजधानी दिल्ली से ही आ गया.

पार्टी के दफ्तर को अदालत ने कुर्क करने के आदेश दे दिए. अदालत का आदेश है तो पुलिस कैसे देरी कर सकती है. पुलिस भी अदालत का आदेश लेकर पार्टी का दफ्तर कुर्क करने पहुंच गई. ये आदेश दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने दिया है.

इसके पीछे वजह ये है कि पार्टी ने बिल्डर को बकाया राशि नहीं चुकाई है. पार्टी के उपर बिल्डर का करीब एक करोड़ रुपये बकाया है. जिसके चलते बिल्डर ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट ने बिल्डर के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पार्टी का दफ्तर कुर्क करने का आदेश सुना दिय़ा.