रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. पीएल पुनिया 20 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद राजीव भवन में पीएल पुनिया कांग्रेस कोर कमेटी और कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक लेंगे. इस बैठक के बाद रायपुर ग्रामीण जिला, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद 21 अक्टूबर को बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा और बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे. 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के बाद 23 अक्टूबर को दिल्ली लौट जाएंगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी डॉ अरुण उरांव निरंतर बस्तर का दौरा कर रहे हैं और 20 अक्टूबर को वे रायपुर में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के साथ कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे
ये हैं पीएल पुनिया का दौरा कार्यक्रम-
आईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 20 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचकर कांग्रेस जनों से भेंट और चर्चा करेंगे. दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक लेंगे. प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 3:30 बजे प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक लेंगे. शाम 4 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में रायपुर ग्रामीण जिला और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कांग्रेस जनों की संयुक्त बैठक लेंगे.
21 अक्टूबर रविवार को प्रभारी पीएल पुनिया सुबह 10 बजे रायपुर से बलौदाबाजार के लिए प्रस्थान करेंगे और 11:30 बजे बलौदाबाजार में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे बलौदाबाजार से दोपहर 1 बजे जांजगीर चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे और 2 बजे जांजगीर चांपा पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे. शाम 3:30 बजे जांजगीर चांपा से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 4:30 बजे बिलासपुर पहुंचकर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे.
22 अक्टूबर सोमवार को रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में भाग लेंगे और 23 अक्टूबर मंगलवार को रायपुर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
एआईसीसी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल प्रदेश के प्रवक्ताओं से करेंगे चर्चा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ के लिए एआईसीसी संचार विभाग के प्रतिनिधि जयवीर शेरगिल और एआईसीसी के सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉक्टर चंदन यादव 20 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे दिल्ली से रायपुर नियमित विमान सेवा द्वारा आ रहे हैं.
विमानतल से एआईसीसी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल सीधे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन आएंगे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद जयवीर शेरगिल कांग्रेस संचार विभाग के सदस्यों की बैठक लेंगे. कांग्रेस संचार विभाग की बैठक के बाद शेरगिल प्रदेश कांग्रेस के सभी प्रवक्ताओं के साथ चर्चा करेंगे और राजधानी रायपुर सहित सभी संभाग मुख्यालयों में चुनाव कार्यों की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
आईसीसी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल शाम 4 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन के प्रथम तल में पत्रकार वार्ता कक्ष में संवाददाताओं से भेट और चर्चा करेंगे.दिनभर व्यस्त कार्यक्रम के बाद एआईसीसी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल शाम 7 बजे नियमित विमान सेवा से दिल्ली प्रस्थान करेंगे.