प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। AICC के निर्देश पर आज प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में जांजगीर जिले में अंबेडकर प्रतिमा के पास धरना दिया गया, जहां इस आंदोलन की अगुवाई छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने की। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर महात्मा गांधी की विरासत को मिटाने का आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गांधी जी का नाम आगे बढ़ाने के लिए सभी शासकीय योजनाओं से जोड़ा, स्कूल-कॉलेजों के नामकरण किए। उन्हीं गांधी जी को मिटाने के लिए भाजपा अब षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार से पूछा कि जब 100 दिन का रोजगार ही नहीं दिला सके, तो 125 दिन का रोजगार कहां से उपलब्ध कराएंगे। वहीं 40 प्रतिशत राज्यांश देने के लिए क्या इंतजाम करेंगे।

उन्होंने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने से रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी जिला से तहसील और ग्राम स्तर तक पहुंचकर विरोध करेगी और सड़क से सदन तक संघर्ष के लिए तैयार है।
विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी पर बयान
इसके अलावा जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र बताया और उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जल्दी ही बालेश्वर साहू जेल से बाहर आकर जनता की सेवा करेंगे। चरणदास महंत सोमवार को खोखरा जेल में जाकर विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात करेंगे।


