बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. सूबे की प्रमुख पार्टियों में प्रत्याशियों के खींचतान के बाद भी घमासान मचा हुआ है. तो वहीं नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भी अपने रूठे हुए कार्यकर्ताओं से पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने की अपील की है ऐसा न करने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य व प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति जारी कर 70 वार्डो के उन सभी प्रत्याशियों से अपील की है कि जिन उम्मीदवारों ने 9 दिसंबर को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जो अपना नाम वापसी नहीं कर सके हैं वे सब कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील कर स्वयं प्रत्याशी के साथ प्रचार करें और कांग्रेस को जिताने में अपनी भूमिका निभाए,

शहर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने कहाकि  अगर कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार 24 घंटे के अंदर ऐसा नहीं करता है तो उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

नाराज कार्यकर्ताओं से पार्टी ने अब जवाब तलब किया है. साथ ही पार्टी ने कार्यकर्ताओं को एक बड़ी चेतावनी भी दे दी है.