रायपुर. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान से कांग्रेस पार्टी में मंगलवार को इस्तीफा ले लिया है. भिलाई की एक एनएसयूआई महिला कार्यकर्ता ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद एनएसयूआई ने एक जांच टीम का गठन किया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद फिरोज खान से कांग्रेस ने इस्तीफा ले लिया गया है.

यह था मामला

एनएसयूआई की महिला कार्यकर्ता ने यौन शोषण के आरोप को मेल के जरिए जानकारी दी थी. मेल के जरिए दी गई जानकारी में उसने बताया था कि बेंगलूर में एनएसयूआई का राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान फिरोज खान ने यौन शोषण किया था. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में गहमागहमी का माहौल छा गया था. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार इस्तीफे की मांग की जा रही थी.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा 

एनएसयूआई की महिला कार्यकर्ता के यौन शोषण के आरोप के बाद प्रदेश सहित देश भर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में गहमागहमी की चर्चाएं होने लगी थी. जिसकी शिकायत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तक बात पहुंची थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए, मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दिये थे. जांच रिपोर्ट पार्टी को सौंपने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा इस्तीफे के लिए बोला गया. जिसके तहत फिरोज खान में राहुल गांधी को इस्तीफा सौंपा दिया.