दिल्ली। पूरी दुनिया में नए साल को लेकर तैयारियां चल रही हैं। लोग अपने अपने तरीके से इसे मनाने की तैयारियों में लगे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि वो इस साल नए साल का उत्सव नहीं मनाएगी। कांग्रेस पार्टी की टाप लीडरशिप ने फैसलाा लिया है कि पार्टी  नए साल का जश्न नहीं मनाएगी।

पार्टी का कहना है कि देश की हालत खराब है, अर्थव्यवस्था अपने निचले स्तर पर है और किसानों की हालत सबसे बुरे दौर में है। ऐसे में किसी किस्म का जश्न  मनाना तकलीफ झेल रहे लोगों की तकलीफ पर नमक छिड़कने जैसा है, इसलिए पार्टी नए साल का जश्न नहीं मनाएगी।

पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी तक उपवास रखकर सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही वे देश के लोगों को अपने अपने तरीके से जागरूक करने का काम भी करेंगे।