हेमंत शर्मा,रायपुर. पेट्रोल-डीजल को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस का एक अनोखा प्रदर्शन सामने आया है. कांग्रेसियों ने पुरानी बस्ती थाने में पहुंचकर गाड़ियों से पेट्रोल चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई है.

विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ये प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पेट्रोल के दामों के बाद से पुरानी बस्ती में मौजूद गाड़ियों से पेट्रोल की चोरी की जा रही है. इस चोरी की शिकायत को लेकर कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही मामले में जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की है.

कांग्रेसियों का कहना है कि बीजेपी सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ा रही है. इस समय दिनों दिन तेल का दाम बढ़ता जा रहा है. आम जानता महंगाई  की वजह से गाड़ियों में तेल नहीं डालवा पा रही है. इसके बावजूद भी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी हो रहा है.

आपकों बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दाम के खिलाफ  प्रदर्शन किया है. सोमवार को शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों में पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं तेल के दाम कम नहीं करने पर लगातार प्रदर्शन जारी रखने की बात भी कहीं है.