सुप्रिया पाण्डेय रायपुर। प्रदेश के मुखिया ने किसानों से किया वादा पूरा किया है. किसानों का कर्ज माफ किया और उन्हें 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य दिया. इसका प्रदेश के 19 लाख किसानों को लाभ पहुंचा है. यह बात कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर पत्रकारों से चर्चा में कही.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने सरकार द्वारा पूरे किए वादों को फेहरिस्त बताते हुए भाजपा पर किसानों के मुद्दे पर केवल राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा से मोदी सरकार के वादे के अनुसार स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुरुप किसानों को फसल की लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिलाने की मांग की.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा कोरोना काल में मोदी सरकार से स्पेशल पैकेज की मांग कर किसानों को 2 साल का बोनस राशि दिलाये. बकाया बोनस का वादा डॉ रमन सिंह ने चुनाव से पहले किया था कि किसानों के 2 वर्ष के बकाया बोनस की राशि चुकाई जाएगी. भाजपा ने दो साल बोनस का भुगतान नहीं किया, इसके लिए डॉ रमन सिंह जिम्मेदार हैं.
उन्होंने साथ ही किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपए एकमुश्त जमा करने की मांग करने को कहा. साथ ही सवाल उठाया कि मोदी सरकार ने केंद्रीय शक्तियों का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ सरकार के धान खरीदी के नियम पर भाजपा मौन क्यों रही. भाजपा किसान हितैषी नहीं किसान विरोधी है. पत्रकार वार्ता के दौरान जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष उद्धव वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे मौजूद थे.