Congress Manifesto 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस अपना घोषणा पत्र नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय से जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को ‘न्यायपत्र’ नाम दिया है. घोषणा पत्र लॉन्चिंग कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल समेत अन्य उपस्थित रहे. यह घोषणा-पत्र ‘5 न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित है. केंद्र में अगर कांग्रेस जीतकर आती है तो पार्टी पूरी इन गारंटियों को पूरा करेगी ये जनता से वादा किया है.

देशभर की गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना महालक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. साथ ही साल 2025 में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया है.

कांग्रेस का घोषणा पत्र देखने के लिए PDF पर क्लिक करें-

देखिये लाइव-