शब्बीर अहमद,भोपाल। राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबित के खिलाफ भोपाल में कांग्रेस विरोध में उतर गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर राजभवन जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर बीच रास्ते में ही रोक लिया.
कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. जो सांसद अत्याचारों के खिलाफ बोल रहे हैं, उनको निलंबन किया जा रहा है. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई थी. मानसून सत्र में हंगामा करने पर राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.
राजाभोज एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF और BDS टीम पहुंची, जानिए फिर क्या हुआ
इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही अपने रुख पर अड़े हुए हैं. सुबह राज्यसभा की कार्यवाही विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. 12 बजे उच्च सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन तेलुगदेशम को छोड़ पूरे विपक्ष में इसका बहिष्कार किया. जहां सत्ता पक्ष का कहना है अगर निलंबित सांसद माफी मांग ले तो निलंबन वापस हो जाएगा, लेकिन इन सांसदों का कहना है कि वो माफी नही मांगेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक