रायपुर/दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का प्लेनेलरी सेशन फरवरी में रायपुर में होगा. तीन दिनों तक होने वाले इस सेशन के संबंध में एआईसीसी की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है.

छत्तीसगढ़ गठन के बाद पहली बार कांग्रेस संगठन की सबसे बड़ी बैठक रायपुर में होना प्रदेश कांग्रेस की बड़ी उपलब्धि है. बताया जा रहा है कि बैठक के दिन, तारीख और समय आने वाले दिनों में संसद और विस के बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी.

बता दें कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गठित स्टीयरिंग समिति की पहली बैठक नई दिल्ली में चल रही है. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.