पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने संजय नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया है. पिछले दो चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस की हार हो चुकी है. इस चुनाव में युवा और नए चेहरे पर कांग्रेस ने दांव लगाया है. कांग्रेस युवा वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति बनाई है. इस सीट पर दो बार विधायक रह चुके ओंकार शाह और पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जनक ध्रुव की प्रबल दावेदारी थी, लेकिन तमाम दौर के चर्चा के बाद आलाकमान ने संजय नेताम के नाम पर मुहर लगाई.

मैनपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष हैं संजय नेताम

मैनपुर के छोटे से गांव शोभा निवासी संजय नेताम 20 साल की उम्र में 2010 में सरपंच पद पर निर्वाचित होकर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया. इस समय मैनपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं. आदिवासी बाहुल्य इस इलाके में संजय बहुत ही कम उम्र में सरपंचों का प्रतिनिधत्व कर क्षेत्र के 40 गांव की समस्या दूर करने प्रयासरत रहे.

सोशल मीडिया में अच्छी पकड़

छात्र राजनीति में एनएसयूआई से सक्रिय होने के कारण आगे चल कर कांग्रेस संगठन के बैनर तले अपना राजनीतिक सफर जारी रख. 2015 में जनपद सदस्य चुने गए. 40 गांव के मूलभूत समस्या को लेकर डेढ़ साल पहले 75 किमी का पदयात्रा किया. इस यात्रा को काफी जनसमर्थन मिला. कई मांगें पूरी होते दिखी तो संजय सक्रिय राजनीति में चर्चा का विषय बन गए. इलाके के नेताओं में सबसे ज्यादा 15 हजार फॉलोवर्स सोशल मीडिया में है. युवा और पढ़े लिखे मतदाताओं में उनकी पैठ ज्यादा है.

अभियान चलाकर संजय ने 11 हजार नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया. ग्रामीणों से मिल रहे बेहतर समर्थन के चलते संजय को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी. वे संगठन में 2009 यूथ कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष, 2011 में ब्लॉक कांग्रेस का आमंत्रित सदस्य, 2017 में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पद के बाद वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री के पद पर है.