रायपुर. चुनाव का माहौल है, ऐसे में पार्टियां वार-पलटवार का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की एक फोटो शेयर कर उन पर और बीजेपी पर तंज कसा है. दरअसल, कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें रमन सिंह एक फोटो पर तिलक कर रहे हैं. इस फोटो को कांग्रेस ने ईडी की फोटो बताया है. साथ ही कांग्रेस ने लिखा है कि ‘कमीशनखोर रमन सिंह ने भी दशहरा पर अपने हथियार का पूजन किया.’
इधर रमन सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए पोस्ट किया है. उन्होंने असली और फर्जी फोटो पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर निशान साधा. रमन सिंह ने लिखा तीखा प्रहार करते हुए लिखा- ‘भगवान से तो डरो भ्रष्टाचारियों.’
उन्होंने X पर लिखा रावण को नारायण में मनुष्य दिखाई दे रहे थे और भ्रष्टाचारियों को नारायण में वही दिखाई दे रहा है जो उनके पतन का कारण बनने जा रहा है. चलो अच्छा है अंतिम समय में सत्य को स्वीकार कर रहे हो, अब अगले 5 वर्ष एकांत में बैठकर अपने भ्रष्टाचार पर चिंतन भी करना.
बता दें कि मंगलवार को रमन सिंह राजनांदगांव में उदयाचल धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल शामिल हुए थे. जहां उन्होंने भगवना नारायण के छायाचित्र पर तिलक किया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें