राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी की मिशन-2023 को लेकर भोपाल में दो दिवसीय अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में मंत्री, सांसद और विधायक शामिल रहे. बीजेपी की बैठक में बड़ी बात यह रही है कि कांग्रेस के सोशल मीडिया की तारीफ हुई है. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि विपक्ष सोशल मीडिया पर मुद्दे उठाए हुए है. विपक्ष के आरोपों का सटीक से जवाब दिया जाए.

यूक्रेन में फंसी MP की बेटी: माता-पिता से बोली- चिंता की कोई बात नहीं, मैं सुरक्षित हूं और डिग्री लेकर ही भारत लौटूंगी

भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने बैठक में कहा कि पदाधिकारी से बड़ा कोई मंत्री नहीं है. मंत्रियों के यहां पदाधिकारियों की सुनवाई नहीं होने से प्रदेश प्रभारी नाराज हुए. मंत्री प्रभार वाले जिलों में जिलाध्यक्षों को तबज्जो दें. खुद के जिलों के साथ प्रभार वाले जिलों का लगातार दौरा करें. 2023 के मिशन में अभी से जुटना है.

VIDEO: हरियाणवी गाने घुंघरू टूट जाएगा पर सांसद का धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा वीडियो

बीजेपी अपने पार्टी में यूथ को जोड़ेगी. यूथ को जोड़ने के लिए पार्टी विशेष अभियान चलाएगी. बूथ विस्तारक योजना पर मंथन हुआ है. निधि संग्रह पर और अधिक फोकस किया जाएगा. समर्पण निधि को लेकर हर बूथ पर जाना है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus