अमृतांशी जोशी, भोपाल। कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) और पंचायत चुनाव (panchayat election) का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है। निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों में जीत-हार के हिसाब का रिपोर्ट PCC चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के पास पहुंच गया है। इसी रिपोर्ट पर मिशन-2023 की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस संबंध में PCC चीफ 5 अगस्त को भोपाल आने के बाद बड़ी बैठक कर सकते हैं।

MP Big Breaking: क्लर्क के घर EOW का छापा, 10-12 लोगों की टीम कर रही जांच, टीम देखकर भ्रष्ट कर्मचारी की बिगड़ी तबीयत

निकायों में सिफ़ारिश करके टिकट दिलवाने वालों के रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है। इसी के हिसाब से 2023 के चुनाव में सिफारिश करने वाले नेताओं की वजनदारी तैयार होगी। सिफारिश करने वाले नेताओं की चिंताएं बढ़ेंगी। 2023 के पहले बारीकी से समीक्षा में पीसीसी चीफ कमलनाथ जुट गए हैं।

रानी शर्मा सुसाइड मामलाः संविदा कर्मचारी महासंघ ने सामान्य प्रशासन विभाग को लिखा पत्र, कहा- वर्क लोड के चलते रानी ने की आत्महत्या, एक कर्मचारी पर 4-4 टेबल का बोझ, सेवा से बर्खास्त करने की मिलती है धमकी

कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा (Congress Media Department President KK Mishra ने कहा कि कमलनाथ पहले ही इसे लेकर निर्देशत कर चुके हैं। विधायक जिनको भी टिकट दिलवा रहे हैं वो लिखित में दें और अपनी परफॉर्मेंस साबित करें। ये साफ़ है चुनाव परफॉर्मेंस के रिपोर्ट पर ही 2023 का टिकट तय होगा। सारी रिपोर्ट कमलनाथ के पास पहुंच चुकी है। अब लगातार विश्लेषण होगा। सभी विधायकों के प्लस और माइनस का विश्लेषण बहुत बारीकी से किया जा रहा है। पांच अगस्त के बाद कमलनाथ के भोपाल आने के बाद इस संबंध में बड़ी बैठक होगी।

चाचा ससुर ने बहू से रेप कियाः जान से मारने की धमकी देकर मुंह दबाकर किया दुष्कर्म, इधर पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स करने पर पति सहित 9 लोगों पर FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus