राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में सामने आए नकली कोरोना जांच घोटाला मामले में कांग्रेस अब कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. इस मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि इस मामले में जरुरत पड़ी तो कांग्रेस कोर्ट जाएगी. इस मामले में कार्रवाई होना चाहिए. घोटाले पर घोटाले हुए हैं, ये महा घोटाला है.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में अब आया नकली कोरोना जांच घोटाला, कांग्रेस ने सीएम से मांगा जवाब
दरअसल कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक मोबाइल नम्बर पर 40-40 लोग रजिस्टर्ड कर दिया घोटाले को अंजाम दिया गया. 40 नम्बर्स पर 681 निगेटिव रिपोर्ट जारी की गई है. संक्रमण दर घटाने के लिए घोटाले को अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें ः राम मंदिर घोटाले के ट्वीट पर नरोत्तम का पलटवार, राहुल गांधी और कमलनाथ को दी ये बड़ी चुनौती
आपको बता दें एक दैनिक समाचार पत्र ने एमपी में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कम करने के लिए घोटाला होने का दावा किया है. समाचार पत्र के मुताबिक घोटाले से संबंधित सबूत उनके पास मौजूद हैं. अखबार का दावा है कि उनकी जांच में 40 नंबर ऐसे मिले हैं जिन पर फर्जी एंट्री कर 681 लोगों के नाम की फर्जी कोरोना रिपोर्ट बना दी गई.
हालांकि सरकार ने ऐसे किसी भी घोटाले से इंकार किया है। मामले में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ये पूरी तरह गलत है। जिला प्रशासन भी इस बात का खण्डन कर चुका है।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक