Agra News. संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन कांग्रेस की ओर से आगरा में किया गया. सभा में मणिपुर के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संविधान बचेगा, तभी मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे.

खाबरी ने कहा कि मणिपुर में उनके दल की सरकार है, लेकिन वह संसद में इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. मीडियो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य अनवरत चलकर संविधान को बचाना है. आज लोगों को समझाने की जरूरत है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी भी सूरत में आइएनडीआइए को जिताना है, तभी लोकतंत्र और संविधान बच सकेगा.

इसे भी पढ़ें – इंसानियत शर्मसार : मेरठ के बाद अब बरेली में भी मणिपुर जैसी घटना, महिला को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा

उन्होंने कहा कि 2024 में उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों से पार्टी के गठबन्धन के सवाल पर खाबरी ने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान और सेक्युलरिज्म में आस्था रखने वाले दलों को अपनी यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था. एक बार फिर उन्होंने न्योता दिया है. जो दल संविधान, लोकतंत्र को बचाने का हौसला रखते हैं वो आइएनडीआइए में शामिल होंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक