अमृतांशी जोशी,भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, अध्यक्ष पद के दोनों ही उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे डेलीगेट्स को अपने-अपने पाले में लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि इस हालत में हम कब तक रहेंगे। इधर शशि थरूर के दौरे को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 10 जनपथ पर नाक नहीं रगड़ी इसलिए उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शुक्रवार को भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी मीटिंग में पीसीसी डेलीगेट्स से कहा कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 19 प्रतिशत वोट मिले। इस हालत में हम कब तक रहेंगे। इसका एक ही इलाज है कि हमें जनता को दिखाना होगा कि कांग्रेस पार्टी दोबारा आकर्षित पार्टी बन रही है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव पर शशि थरूर ने कहा कि आज हम कार्यकर्ताओं से पूछ रहे हैं कि आप क्या चाहते हो? हमें जवाब देने का मौका भी मिल रहा है। पार्टी के मूल्य पार्टी के सिद्धांत हैं।

विधायकों को पूरे पैसे नहीं मिलने के आरोप पर मंत्री सारंग ने कहा- अगर दम है, तो उन MLA का नाम बताओ, गोविंद सिंह बोले- नाम बताकर उनका राजनीतिक भविष्य नहीं कर सकता बर्बाद

शशि थरूर ने पीसीसी डेलीगेट्स से कहा कि सोनिया गांधी ने अध्यक्ष चुनने के लिए कार्यकर्ताओं को मौका दिया है। आप लोगों ने दोनों प्रत्याशियों को बराबर से सम्मान दिया है। हमारी पार्टी मूल्य और सिद्धांतों पर चल रही है, पार्टी को अंदर से मजबूत बनाना है। वहीं शशि थरूर की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से बंद कमरे में चर्चा हुई है। क़रीब 10 मिनट दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की वोटिंग को लेकर चर्चा की गई।

इधर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शशि थरूर के भोपाल दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि शशि थरूर ने 10 जनपथ पर नाक नहीं रगड़ी, इसलिए उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। मंत्री सारंग ने कहा कि अगर शशि थरूर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चमचागिरी करते तो उन्हें इज्जत मिलती। खड़गे यह पहले ही कह चुके है कि अध्यक्ष बलि का बकरा बनेगा, बकरे को जब बलि दी जाती है तो उसे पहले सजाया जाता है। इसी तरह खड़गे के गले में माला डालकर उन्हें सजाया जा रहा है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि शशि थरूर को समझना चाहिए कि यह सब गांधी परिवार की फिक्सिंग है। उनके जैसे इंटेलीजेंट शख्स को इन सब में नहीं पड़ना था। गांधी परिवार को रिमोट से चलने वाला एक अध्यक्ष चाहिए।

एमपी में आजः स्थापना दिवस की तैयारी और अमित शाह के दौरे को लेकर CM लेंगे बैठक, वन्य प्राणी बोर्ड की 23 वीं बैठक, शशि थरूर 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर फैसले की घड़ी करीब आ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है वहीं 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष पद दोनों उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अलग-अलग राज्यों के दौरे कर डेलीगेट्स से मुलाकात कर रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus