बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आते-आते नेता अपनी भाषा की मर्यादा खोते जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप करार दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें, लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान ने गुजरात चुनाव के दौरान तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस बयान की याद ताजा कर दी है, जिसमें उन्होंने मोदी को मौत का सौदागर करार दिया था. खड़के का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भाजपा ने उनकी निंदा की है. हालांकि, बयान पर विवाद बढ़ते देख खड़गे की सफाई भी आ गई, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है.
जहर तो कांग्रेस ने बोया
खड़गे के बयान पर गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आपत्ति जताते हुए ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री के लिए ‘जहरीला सांप’ जैसे आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. खड़गे जी, जहर तो कांग्रेस ने बोया. समाज में विभाजन का जहर, देश के बंटवारे का जहर, भ्रष्टाचार का जहर, राजनीति में वंशवाद का जहर- सब कांग्रेस के बोये जहर हैं.
नजर आ रही कांग्रेस की हताशा
वहीं बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि उनके इस बयान से कांग्रेस की हताशा दिख रही है. उन्होंने खड़गे का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘जहरीला सांप’… सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से यह शुरू हुआ… और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं. कांग्रेस लगातार गर्त में उतरती जा रही है. इस हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इस बात को जानती है.
नवीनतम खबरें –
- Mahakumbh 2025 : कुंभ नगरी में आस्था का सैलाब, पहले दिन 1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
- Ujjain Simhastha Kumbh: सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां तेज, CM डॉ मोहन बोले- क्षिप्रा नदी के जल से ही होगा स्नान
- चंबल नदी में बढ़ेगा घडियालों का कुनबा, वन विभाग ने 21 मादा के साथ 4 नर को किया रिलाज
- नौकरी से निकाले गए बीएडधारी सहायक शिक्षकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, समायोजन के लिए सरकार से लगाई गुहार
- Mahakumbh 2025 : मकर संक्रांति पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर समय सारिणी जारी, जानिए अखाड़ों के स्नान का समय
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक