Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का शनिवार को राजघाट के पास राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मनमोहन सिंह की समाधि के लिए जगह की मांग की है. कांग्रेस (Congress) ने मनमोहन सिंह की समाधि युमना नदी के पास निर्माण कराने की मांग की है जहां कई पूर्व प्रधानमंत्रियों का मेमोरियल है.
बता दे कि 2013 में यूपीए सरकार ने ही फैसला लिया था कि राजघाट के राष्ट्रीय समाधि स्थल पर ही सभी की समाधि होगी. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी चर्चा की है.
राष्ट्रीय शोक के कारण राष्ट्रपति भवन में कल चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी नहीं होगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण राष्ट्रपति भवन में शनिवार को होने वाली चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी नहीं होगी. यह एक सैन्य परंपरा है. इसमें राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड का एक ग्रुप दूसरे ग्रुप से चार्ज लेता है. यह हर हफ्ते आयोजित की जाती है. पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में पूरे देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा.
Manmohan Singh death Live: मनमोहन सिंह का अंतिम दर्शन कर PM नरेन्द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, गृह मंत्री अमित शाह- जेपी नड्डा ने भी रहे मौजूद, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने स्थगित की प्रगति यात्रा
मनमोहन सिह का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह कांग्रेस दफ्तर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई प्रमुख नेताओं ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
तिरंगे में लिपटे पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर फूलों से सजे ताबूत में रखा गया, जहां दलगत भावना से ऊपर उठकर नेताओं ने दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
अलविदा, मेरे मित्र, मेरे भाई, मनमोहन… मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर श्रद्धांजलि देते हुए साझा की दिल को छू लेने वाली दास्तां
प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया और कहा कि उन्हें एक दयालु इंसान, विद्वान अर्थशास्त्री और आर्थिक सुधारों के जरिए देश को एक नए युग में ले जाने वाले नेता के रूप में याद किया जाएगा. मोदी ने एक वीडियो संदेश में सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि उनका जीवन भविष्य की पीढ़ियों को सिखाता है कि कैसे विपरीत परिस्थितियों से ऊपर उठकर ऊंचाइयों को प्राप्त किया जाता है. पीएम मोदी ने कहा, मनमोहन सिंह का निधन राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है. जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करना कोई साधारण उपलब्धि नहीं है. विभाजन के दौरान भारत आने के क्रम में बहुत कुछ खोने के बावजूद उन्होंने इन उपलब्धियों को हासिल किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक