कुंदन कुमार/पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी सभी पार्टियां अपने-अपने तरह से कर रही है. वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस के बड़े नेताओं का लगातार बिहार दौरा हो रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कार्यक्रम का आयोजन
दरअसल, पटना के बापू सभागार में बिहार कांग्रेस के द्वारा एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें राज्य भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता पहुंचेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और सचिन पायलट के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बिहार दौरा हो रहा है और इस बिहार दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
जीत का देंगे मंत्र
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने कहा है कि बापू सभागार में 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र भी देंगे. चर्चा यह भी है की मल्लिकार्जुन खड़गे अपने बिहार दौरा के दौरान तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें– Bihar News: रामकथा मर्मज्ञ चिन्मयानंद बापू का बक्सर आगमन आज, देवकीनंदन ठाकुर की कथा के मंच पर होंगे उपस्थित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें