रायपुर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस का केन्द्र सरकार के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को यह प्रदर्शन लगातार 6वें दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल के गुरू घासीदास प्लाजा के सामने आयोजित की गई. शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि धरना स्थल पर विरोध स्वरूप मोदी बीजेपी नामक एक योजना लागू की गई थी, जिसमें मोटर साइकिल के बदले साइकिल दिया गया. धरना स्थल में एक तरफ मोटर साइकिल तो दूसरी तरफ साइकिल रखकर प्रदर्शन किया गया, साथ ही बैनर पोस्टर के माध्यम से कच्चे तेल एवं भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों का अंतर आम जनता को बताया गया.

धरना को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, विधायक विकास उपाध्याय शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने केन्द्र सरकार के उपर निशाना साधा और कहां कि केन्द्र में बैठी मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के बढे़ हुए दामों को आम जनता से वसूली कर विधायक खरीदने का काम कर रही है.

छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को लेकर प्रदर्शन करते थे, लेकिन आज वो गायब है. दुबे ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता मोदी से डरते हैं, इसलिए बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों पर चुप्पी साधे हुए है, और तो इस कोरोना काल में भी आम जनता के बीच नजर भी नहीं आ रहे हैं.