हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर नगर निगम का वर्ष 2024-25 का बजट आज पेश हो रहा है। वहीं इससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर हाथ में तख्ती लिए इस बजट का विरोध कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षद दल नगर निगम के बाहर काले कपड़े पहनकर निगम में हुए घोटाले की जांच की मांग की। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। 

जिला अस्पताल में फिर हंगामाः 48 घंटे के भीतर दो प्रसूता की मौत, हाथ बांधकर नर्सों पर मारपीट का आरोप, जांच दल गठित

बता दें कि महापौर आज 8 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश कर रहे है। इंदौर निगम के पिछले बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया था, लेकिन इस बार जलकर की दर 200 से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह करने और संपत्तिकर की दर में दो रुपये वर्गफीट की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। इस बार मास्टर प्लान के एमआर-3, एमआर-4 और एमआर-5 को बनाने के लिए प्रस्ताव किया है। वहीं इधर नगर निगम से जुड़े कई मुद्दों के खिलाफ काले कपड़े पहनकर और तख्तियां लेकर कांग्रेस पार्षद नगर निगम पहुंचे। 

दरअसल इंदौर नगर निगम का वर्ष  2024-25 का 8 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट आज पेश होना था। जिसको लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव राजभर पर मां देवी अहिल्या के चरणों में प्रणाम कर कर नगर निगम पहुंचे। इस दौरान यहां नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे हाथ पर तख्तियां लेकर काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदेशन करते नजर आए। 

कांग्रेस पार्षद दल का कहना है कि पिछले बजट का पहले हिसाब दिया जाए, उसके बाद नए बजट पर भी चर्चा करने के लिए भी हम तैयार होंगे।  महापौर के उध्बोधन के बाद ही कांग्रेस ने सदन से वर्कआउट कर लिया और गेट पर ही जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही एक महिला पार्षद छोटे बच्चों को लेकर प्रदर्शन करती हुई नजर आई। जिसमें छोटा बच्चा भी काले कपड़े पहनकर विरोध करने पहुंचा। पार्षद का कहना है इसके भविष्य के लिए ही हम लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें कई बच्चे ऐसे हैं जो भ्रष्टाचार होने से प्रभावित होंगे। नगर निगम के पिछले बजट का जवाब जब तक इस सदन में नहीं मिलेगा, तब तक इस सदन में बजट का हम विरोध करेंगे। 

कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का जवाब मांग रहे हैं।  174 फाइल अभी भी गायब है। जिनके हिसाब नगर निगम नहीं दे पा रहा है। जो दोषी अधिकारी हैं उन पर अब तक कोई कार्रवाई होती हुई भी नजर नहीं आई हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m