मनोज उपाध्याय, मुरैना: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जौरा ने शनिवार को नए एसडीएम कार्यालय में किसानों की मांगों को लेकर शांति पूर्ण आंदोलन किया और एसडीएम प्रदीप तोमर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसान संगठनों की ओर से एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के साथ ही किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय जैसी मांग शामिल थी।
कांग्रेस का कहना है कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान विगत दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहू और 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी की घोषणा की है। लेकिन खेद की बात है कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा शांतिपूर्वक किए जा रहे आंदोलन को कुचलने की तैयारी की जा रही है।
Video: महिलाओं ने पार्षद की चप्पलों से की पिटाई, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
आंदोलन में कई नेता रहे मौजूद
कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान किसानों की उपज का एमएसपी दिए जाने का समर्थन किया है। विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सिंह गुर्जा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रताप, ब्लॉक संगठन मंत्री दीपक यादव समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक