![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हुए नर्सिंग घोटाले (Nursing Scams) के मामले में सियासत तेज होते जा रही है। इसी बीच आज कांग्रेस ने विरोध कर बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। ममाले को लेकर सभी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोटाले के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए इकट्ठा होकर कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। इसी बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग कुछ ही दिनों में 100% इस्तीफा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नर्सिंग घोटाले की जानकारी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भी है और इस घोटाले की गूंज मध्यप्रदेश से दिल्ली तक पहुंच चुकी है।
100% जरूर देंगे इस्तीफा
भाजपा द्वारा कांग्रेस पर 18 महीने की कांग्रेस सरकार के दौरान नर्सिंग घोटाले के आरोप लगाए गए थे, जिन पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस पूरे मामले की ठीक तरीके से जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, “स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग कुछ ही दिनों में 100% जरूर अपना इस्तीफा देंगे।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक