चंडीगढ़। सांसद राहुल गांधी से ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की पूछताछ का कांग्रेस भारी विरोध कर रही है. चंडीगढ़ में भी पंजाब कांग्रेस इसे लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेसी गवर्नर हाउस की तरफ प्रदर्शन करने पहुंचे, तो रास्ते में उन्हें चंडीगढ़ पुलिस ने रोक लिया. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ पुलिस की जमकर बहस हुई. कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे जाने की कोशिश की. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो बैरिकेडिंग पर चढ़ गए. इसके बाद पुलिस ने उन पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए पानी की बौछार कर दी. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

90 से ज्यादा कांग्रेसी चंडीगढ़ पुलिस की हिरासत में

यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो ने कहा कि बेवजह राहुल गांधी को घंटों बिठाकर रखा जा रहा है, जबकि सब कुछ कागजों में लिखा हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक बदला लेने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है. कांग्रेसियों को चंडीगढ़ पुलिस ने रोका तो वे फिलहाल सेक्टर 15 में ही धरना देने के लिए बैठ गए हैं. यहां से गवर्नर हाउस करीब एक किमी दूर है. फिलहाल कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. फिलहाल पुलिस ने करीब 90 कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया है. इन सभी को थाना सेक्टर 3 के थाने में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: संगरूर लोकसभा उपचुनाव: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया रोड शो, AAP उम्मीदवार गुरमेल सिंह को जिताने की अपील, भ्रष्टाचार पर कहा – ‘सबको अंदर करेंगे’

अब शुक्रवार 17 जून को होगी राहुल गांधी से पूछताछ

वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा लगातार तीन दिनों तक पूछताछ किए जाने के बाद एजेंसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को आराम दिया. उनसे शुक्रवार को फिर पूछताछ की जाएगी. ईडी के एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी शुक्रवार को राहुल गांधी से फिर पूछताछ करेगी. मंगलवार को उनके बयान दर्ज करने वाली 3 सदस्यीय टीम ने रात 10 बजे तक राहुल गांधी से पूछताछ की थी. इसके बाद कांग्रेस नेता रात करीब 11.45 बजे ईडी मुख्यालय से निकले थे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 240 कार्यकर्ताओं में से 5 सांसद, पार्टी ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

सोनिया गांधी को 23 जून को ईडी ने किया है तलब

सोमवार को रात करीब 9 बजे उनकी पूछताछ खत्म हुई थी. हालांकि, चूंकि वह कथित तौर पर अपने बयानों के कुछ हिस्सों को सही करना चाहते थे, इसलिए उन्हें यहां ईडी मुख्यालय में कुछ और घंटों तक इंतजार करना पड़ा था. सूत्रों के मुताबिक राहुल से कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी. सोनिया गांधी, जो इस समय कोविड से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें भी इसी मामले में 23 जून को तलब किया गया है.

ये भी पढ़ें: बारिश और तेज हवाओं के बीच कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग धराशायी, लाखों का नुकसान, सारे आलू भी खराब