इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत के मामले में कांग्रेस ने अपना आंदोलन छेड़ दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर आज नर्मदापुरम कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक सीतासरन शर्मा के इटारसी स्थित निवास का घेराव कांग्रेसियों द्वारा किया गया। लेकिन पुलिस ने कांग्रेसियों को विधायक निवास से कुछ दूरी पर ही रोक दिया।
READ MORE: Exclusive: नाली में नल और सबसे स्वच्छ शहर है हम… इंदौर की शर्मनाक तस्वीर; नाली के बीच खड़े नल से पानी पीने को मजबूर लोग
पुलिस ने कांग्रेसियों को बेरिकेट्स लगाकर विधायक निवास के पहले ही रोक दिया। काग्रेसियों ने बेरिकेट्स पर चढ़कर विधायक निवास पर पहुँचने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। काग्रेसियों द्वारा मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
READ MORE: बेगुनाहों की मौत पर राजनीति की बेशर्मीः इंदौर दूषित पानी कांड से मौत पर पसरा रहा मातम और नेताओं की गले मिलने की तस्वीर वायरल
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने कहा कि इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से आज 17वीं मौत हुई है, सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि तीन अधिकारियों के ट्रांसफर और सस्पेंड करके आपने इतिश्री कर ली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार सरकार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा लेना चाहिए, साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए। आगे करवाई नहीं हुई तो आगामी 11 जनवरी को प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


